कुशीनगर, जून 9 -- कुशीनगर। पूर्वांचल व्यापार मंडल की बैठक पडरौना जूनियर हाईस्कूल के परिसर में संपन्न हुई। पूर्वांचल बिहार प्रमंडल द्वारा चलाए गए भारत सरकार की योजनाओं को एवं यूपी सरकार की योजनाओं को प्रदेश के हर एक जिले में व्यापारिक जागरूकता अभियान के माध्यम से पहुंचाने की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सैनी ने मुख्यमंत्री की योजनाओं को प्रकाश में डालते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताएं और लाभ लेने वाले व्यापारियों की सूची भी। सैनी ने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाकर व्यापारी देश के विकास में सहयोग कर सकेंगे। साथ ही उद्यमी योजना, उद्यान योजना, लखपति दीदी योजना पर भी प्रकाश डाला। बैठक में प्रदेश प्रभारी विजय प्रकाश पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, नाथू सिंह पटे...