रिषिकेष, जून 3 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छकार और सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के लिये सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं। सभी स्वच्छकारों को इसका लाभ उठाना चाहिए। मंगलवार को वाल्मीकी नगर में स्वच्छकार एवं सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के कल्याणा के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को जनजागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ निर्धन और अशिक्षित वर्ग को भी मिले, इसके लिये इस तरह के शिविर के आयोजन आवश्यक हैं। इस तरह के शिविर के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रसार-प्रचार तो होगा ही। साथ ही जनजागरूकता के जरिये जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिविर में प्रदेश के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इ...