उरई, नवम्बर 3 -- उरई। जमुना पैलेस में सोमवार को रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नई तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गईं साथ ही अधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से भी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। सोमवार को गोष्ठी में मौजूद सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों में तमाम योजनाएं चला रही हैं। जागरूक होकर किसान इनका लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्व है। सीडीओ केके सिंह ने कहा कि बुआई के लिए किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह परांपरा...