चम्पावत, जून 23 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा है। उन्होंने योजनाओं का लाभ देने में आने वाली अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अधिकारियों की भूमिका सिर्फ योजनाओं को संचालित करने तक सीमित नहीं है। बल्कि यह भी सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है कि अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ सरलता, सम्मान और संवेदनशीलता के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की छवि जनता के साथ हमारे व्यवहार और काम की पारदर्शिता से बनती है। यदि योजनाएं कागजों तक सीमित रह जाएं और ज़मीनी स्तर पर लोग परेशान हों, तो यह शासन की मंशा के विरुद्ध होगा। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने देने को कहा।

हिंदी हिन्द...