बुलंदशहर, अगस्त 7 -- डीएम श्रुति ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें समय से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि विभाग कार्यों में लापरवाही न बरतें। डीएम श्रुति ने कलक्ट्रेट में सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग एवं दुग्ध तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों व जिला कॉपरेटिव डेवलेपमेन्ट कमेटी एग्रीकल्चरल मार्केंटिग हब के सदस्यों की बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त सभी विभाग नई समिति के गठन व निबन्धन कराए जाने के पश्चात उन्नयन संबंधित कार्य कराएं। सहकारिता विभाग की समिति के कब्जे की भूमि को भू-राजस्व अभिलेखों में समिति के नाम दर्ज कराया जाए। गोदाम व भवन बनाये जाने हेतु खसरा और खतौनी में दर्ज करने के लिए डीएम ने कहा है। गांवों में बहुउददेश्यीय पैक्स, प्रा...