मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- रक्सौल,नसं। अनुमंडल के सभागार में शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें रक्सौल, रामगढ़वा,आदापुर व छौड़ादानो प्रखंड व अंचल के सभी अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा व उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में आवास स्वीकृति, आवास पूर्णता, लाभुकों का ई-केवाईसी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत लंबित आवास पूर्णता की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बीडीओ को स्पष...