लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय आयोजना क्षेत्र लखीसराय प्लानिंग ऐरिया, केजीआईएस ज्योग्राफिक इन्फोरमेशन सिस्टम वेसेड मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य मास्टर प्लान के कार्यक्षेत्र प्रस्तुति, इंस्पेक्शन रिपोर्ट प्रस्तुति, वर्तमान और भविष्य की योजनाओं का डाटा संग्रहण तथा योजना संबंधी मुद्दों पर इनपुट और प्रतिक्रिया प्राप्त करना था। लखीसराय आयोजना क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य डिजाइन पॉइंट कंसल्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। जिससे शहर के सौदर्य करण के साथ मास्टर प्लान कर उसे तैयारी किया जाऐगा। बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन ...