बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति की बैठकों में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करोड़ों की दर्जनों विकास योजनाओं का कार्यान्वयन तेज करे। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कही । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित वार्ड नंबर 02 के पश्चिम करगहिया जमादार टोला के अशोक जायसवाल के घर से अरविंद साह तक पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला की योजना को नगर विकास एवम आवास विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वर्षों से जर्जर इस रोड की निविदा शीघ्र ही जारी की जाए। 2,00,67,000 रुपये की इस योजना को शुरू करने की प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन के स्तर से शीघ्र ही शुरू की जाए। इसके साथ ही बीते माह नगर ...