मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा मुजफ्फरनगर शहर के आसपास आवासीय कालोनी विकसित करने की योजना तो तैयार की गई लेकिन धरातल पर आज तक काम शुरू नहीं हुआ। अधिकतर प्रोजेक्ट कागजों से आगे बढ़कर ठोस रूप में पूरी तरह नहीं उतर पाए, जिससे आमजन को जहां एक तरफ इन आवासीय कालोनियों के लिए जहां इंतजार करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण का भी विरोध भी जारी है। इतना ही नहीं पीएम आवास साइट पर घटिया निर्माण और आवास विकास की नई कॉलोनी के लिए भूमि अधिग्रहण पर टकराव सुर्खियों में रहा है। -- गांव रुकनपुर और पीनना में नहीं हुआ 12 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने करीब डेढ़ पहले महायोजना 2031 के तहत लैंड बैंक बनाने के लिए शहर से सटी 12 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया था ल...