बगहा, मई 9 -- बेतिया। अजा अजजा कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कहा कि हम सबका उदेश्य है कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना है। इसी के निमित 20 सूत्री की बैठक होती है ताकि कहीं कुछ कमियां रह गयी हो तो, उसे दूर किया जा सके। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित 20 सूत्री की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है। योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप होना चाहिए। सड़क, पुल-पुलियां आदि के निर्माण में गुणवता का पूर्णत: अनुपालन करें। गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची को प्रदर्शित कराएं। जीएमसी...