रांची, जून 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई और स्कूल ऑफ योग ने शनिवार को दीक्षांत मंडप में 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य' विषय पर योग संगम का आयोजन किया। अंत में पुरस्कार वितरण भी किया गया। अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू ने की। मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अरुण योगी थे। मौके पर विश्वस्तरीय योग गुरु अरुण योगी ने कहा कि ब्रह्म क्रिया के लिए तीन मिनट के नियमित अभ्यास से मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक गुणों का विकास होता। इसे नियमित करने से जीवन तनावमुक्त रहता है। वहीं, डॉ साहू ने युवाओं से नियमित योग करने को कहा। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने भी योग के लाभ बताए। योग सत्र में प्रशिक्षक मनोज कुमार सोनी ने विभिन्न आसन व व्यायाम से होनेवाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया और इनका अभ्या...