पीलीभीत, जून 16 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज में योग सप्ताह के अंतर्गत योग मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एमबीबीएस के होनहार छात्रों ने दौड़ लगाई और स्वस्थ्य समाज के लिए योग विषय पर अपने अपने विचार रखे। आयोजन के दौरान पीपीटी के माध्यम से विस्तार से हर बिंदु पर जानकारियां विशेषज्ञों ने दीं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हुए आयोजन में कार्यशाला के दौरान डा.श्रेयसी वक्श, डा.हुमा खान, डा.पूजा सिन्द्धवानी,डा.वर्तिका अग्रवाल, डा.कमलेश यादव, डा.आयुषी, डा.मनीषा स्कॉट, डा.सचिन ने बारी बारी योग से संबंधित जानकारियां साझा की। इसमें योग और निरोग के बारे में आपसी संबंध को बताया गया। रोग निवारण में योग वैज्ञानिक शोध एवं निष्कर्ष पर संगोष्ठी में होनहारों ने भी अपनी बात को रखा। स्वस्थ्य समाज की ओर बढ़ते कदम विषय...