बहराइच, जून 20 -- रुपईडीहा। शुक्रवार को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट रुपईडीहा के विशाल सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में भारत नेपाल वक्तागणों ने योग का महत्व बताया। डॉ सनत कुमार शर्मा ने बताया कि यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान व समाधि ये योग के अंग हैं। योगाचार्य रामदेव ने योग को पूरे विश्व में पहुंचा दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून योग दिवस हेतु मान्यता दी है। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, कस्टम अधीक्षक राजेश पांडेय, नेपाल से आयी कृष्णा पांडेय, एसएसबी 42वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के सहायक कमांडेंट शिवम कुमार व सरदार मधई सिंह आदि वक्ताओं ने योग का महत्व बताया। ...