पीलीभीत, जून 21 -- शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग के जरिए निरोग रहने और जीवन में अनुशासन को उतारने का आवाहन करते हुए योग मुद्राओं और योगाभ्यास कराया गया। गांधी स्टेडियम परिसर में आयोजित विशिष्ट आयोजन में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह एडीएम रितु पुनिया सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास एसडीएम आशुतोष गुप्ता समेत जिला स्तरीय अधिकारियों का जमावड़ा रहा। साथ ही शहर के आम और खास लोगों ने पहुंचकर योग आसन लगाए। योग प्रशिक्षक सतीश शर्मा और पूरनलाल ने तमाम अलग तरह के आसान करते हुए उनके महत्व को बताया। साथ ही नियमित योग को अपने जीवन में उतारने का आवाहन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...