रुडकी, जून 21 -- मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में शनिवार को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा ने बताया कि योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक शांति का जो अनुभव प्राप्त होता है वह अविस्मरणीय है। कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक पटल पर पहुंचाया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कर इसे विश्व भर में पहचान दिलाई है। योग को जन आंदोलन बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस योग दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल, अनु शर्मा, पायल गोयल, रितु यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...