नवादा, जून 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर योग से नशा मुक्ति की ओर चलने का संकल्प लिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित एनएपीडीडीआर योजना के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को आईटीआई नवादा के प्रांगण में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने की। इस अवसर पर योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओं में नशा विरोधी जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया। उपस्थित छात्र-छात्...