पाकुड़, जून 22 -- पाकुड़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शनिवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में किया गया। शिविर में काफी संख्या में डीएवी स्कूल के बच्चे व पदाधिकारियों, कर्मियों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रतिदिन योग को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वस्थ शरीर हेतु योग करना आवश्यक है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योग काफी महत्वपूर्ण है, इसे सभी को करनी चाहिए। डीसी ने कहा कि नियमित योग करने से विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है। योग तन और मन के विकारों को दूर करता है। योग करने से जहां शरीर में स्फूर्ती आती है, वहीं हमारा अंदरूनी तंत्र भी मजबूत होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ ...