बदायूं, सितम्बर 7 -- बदायूं। शहर के ऑडिटोरियम में पतंजलि योग समिति के संयोजन ने पातांजलि योग पीठ हरिद्वार आईं योगाचार्य देवा अदिति दीदी ने इंटीग्रेटेड योग कराया। जिसमें उन्होंने सर्व प्रथम यौगिक जॉगिंग के सोलह अभ्यास कराए तथा उनके विषय में और उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सभी योगार्थियों को टी शर्ट वितरित की। योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने कहा कि योग को घर-घर ही नहीं बल्कि जन जन तक पहुंचाने का कार्य गुरुदेव ने किया है। इस मौके पर यज्ञ प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सोनू आर्य, सुरेश पाल सिंह, संजीव चौहान, बृजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह यादव, त्रिवेंद्र पटेल, डॉ. इंदिरा गुप्ता, अंजलि, अनीता, संध्या, आवेश पाल, योगेंद्र पाल, वेदमित्र आर्य, सुदेश पल सिंह, जनवेद चौधरी, डॉ. आरपी सिंह, उपदेश पल सिंह मौजूद रहे।

हि...