कानपुर, जून 15 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। नानाराव पार्क से शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शहरवासियों ने योग कर निरोग रखने का संकल्प लिया। सांसद ने कहा कि योग के जरिए मनुष्य खुद को निरोगी बना सकता है। डीएम ने कहा कि योग सप्ताह के अंतर्गत 15 से 21 जून तक विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके माध्यम से आमजन को शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के प्रति जागरूक किया जाएगा। डीएम ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि करें योग और रहें निरोग। अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में सहभागिता करें। 21 जून को ग्रीन पार्क स्टेडियम में कार्यक्रम में भी हिस्सा लेकर योग को जन-आंदोलन बनाएं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने विभागीय ...