संभल, जून 13 -- जायन्ट्स ग्रुप वुमेन पावर एवं वुमेन प्राइड के संयुक्त तत्वाधान में ग्यारह दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके दूसरे दिन गुरूवार को योग गुरू के द्वारा योग के माध्यम से कैसे बीमारियों को दूर किया जा सकता है, का प्रशिक्षण दिया। सीता रोड स्थित बिंदल फार्म हाउस में चल रहे ग्यारह दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन योगाचार्य सुति अग्रवाल ने योग के माध्यम से बीमारियों को दूर करने का प्रशिक्षण दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि हम योग से अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान सकते है, और जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देख सकते है। योग हमे संतुलन और आत्मविश्वास का एहसास कराता है। जिससे हम अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते है। उन्होंने ताड़ासन, वृक्षासन, पहदस्तासन, गोमुखासन और मंडूकासन का प्रशिक्षण दिया और इन आसनों से होने वाले फायदों के बारे ...