पटना, जून 21 -- सहकारिता विभाग की ओर से बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना के परिसर में शनिवार को योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय सचिव धर्मेंद्र सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी जिला स्तरीय और अनुमंडल स्तरीय कार्यालयों में भी आयोजन किया गया। बोधगया में मंत्री प्रेम कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि योग से ही शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...