मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ की ओर से संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद में किया गया। योग प्रशिक्षका मनीषा राठौर व प्रधानाचार्या अनीता चतुर्वेदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। मनीषा ने बताया कि शिविर 19 जुलाई से शुरू हुआ जिसमें 33 छात्राओं ने योग विधियां सीखीं। इस दौरान कार्यक्रम में जयश्री खन्ना ने योग के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में चर्चा की एवं संस्थान द्वारा चलाए जा रहे त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...