औरंगाबाद, जून 21 -- सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने अपने महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि श्वेता थापा ने योगाभ्यास कराते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। केवाइपी, औरंगाबाद के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के सीओ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय उत्सव में परिवर्तन कर दिया है। योग तनाव को दूर करता है। योग साधना से मानसिक संतुलन बना रहता है। डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ संजीव रंजन, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ योगेंद्र कुमार सिं...