गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर एक स्थित सुखदेव पार्क में मंगलवार शाम योग कक्षा का आयोजन किया गया। इस योग कक्षा में महिलाओं ने योग साधना करते हुए, योग से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ की जानकारी ली। इस दौरान भारतीय योग संस्थान की केंद्र प्रमुख प्रमिला चौहान ने महिलाओं को पेट की चर्बी घटाने, शारीरिक स्फूर्ति कायम रखने हेतु ताड़ासन व कटि चक्र आसन का अभ्यास कराते हुए आसनों के महत्वपूर्ण लाभ समझाये। ट्रांस हिंडन आरडब्ल्युए फेडरेशन की सचिव ऋचा त्यागी ने बताया कि सुखदेव पार्क में योग केंद्र से कूड़ा हटाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम को पत्र लिखा गया है, ताकि योग साधिकाओं को लंबे गहरे सांस भरी क्रियाओं में परेशानी न हो। इस अवसर पर सविता यादव, अलका पात्रे, मीना वर्मा, ऋतू, सरिता यादव, अनीता यादव, नंदिनी आर्य आदि उपस्थित रहें। .

हि...