बुलंदशहर, जून 21 -- पहासू के गांव रसूलगढ़ निवासी प्रवीण कुमार पाठक योग के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। मल्लखंब, ऐरीयल योगा, रोप योगा, ऐरीयल हूप, पैर तीरंदाजी, योग नृत्य में पारंगत प्रवीण को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। जनपद बुलंदशहर के प्रवीण कुमार पाठक योग के क्षेत्र में जिले का नाम देश भर में रोशन कर रहे हैं। वह योग को करियर के रूप में अपना रहे हैं और तमाम लोगों को योग के माध्यम से जीवनशैली बदलने की प्रेरणा दे रहे हैं। बीते कई सालों से प्रवीण कुमार पाठक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पुरस्कार अपनी झोली में डाल चुके हैं । प्रवीण कुमार पाठक गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार से योगा साइंस और थैरेपी में एमएससी कर चुके हैं। वह कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ...