बदायूं, अक्टूबर 6 -- डायट ऑडिटोरियम में रविवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर करायी। मुख्य अतिथि ने बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, बरेली, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कासगंज, एटा से पहुंचे सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं योग शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग से ही जीवन है योग ही सभी समस्याओं का समाधान है। पूरे देश में आज पतंजलि की एक लाख कक्षायें नि:शुल्क संचालित हैं। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा स्वामी रामदेव ने योग, आयुर्वेद,संदेश को कार्यकताओं तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों को हम सब मिलकर यहां से खत्म करना है। सभी...