नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा। जिले में 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले 15 से 20 जून तक योग सप्ताह मनेगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध बैठक कर अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रातः 6 से 8 के मध्य विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने दो पार्कों का चयन करने के लिए भी कहा, जिन्हें योग पार्क के रूप में विकसित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...