बदायूं, जून 16 -- बदायूं। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने रविवार के लिए जीआईसी में योग सप्ताह की शुरुआत करायी। योग सप्ताह के तहत 20 जून तक जीआईसी के छात्रों के बीच भाषण, रंगोली,क्विज प्रतियोगिता समेत अन्य विभिन्न गतिविधियां करायी जाएंगी। इसके अलावा प्रतिदिन योग कराया जाएगा और योग का महत्व बताया जाएगा। 20 जून को आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित होंगे। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि योग निरोगी रहने का सर्वोत्तम माध्यम है। प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से असाध्य रोग भी आसानी से सही किए जा सकते हैं। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार, जिला यूनानी अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...