संभल, जून 19 -- योग सप्ताह के तहत जिला प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वावधान में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बहजोई एथलेटिक्स क्लब, बीएमबीएल जैन सेवा न्यास एवं दयानंद शाखा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मैराथन का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि योग और साइक्लिंग दोनों ही शरीर को स्वस्थ रखने के बेहतरीन साधन हैं। जहां योग हमें मानसिक शांति प्रदान करता है, वहीं साइक्लिंग शरीर की सक्रियता और ऊर्जा को बनाए रखने का माध्यम है। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में इन दोनों का समावेश न केवल जीवनशैली सुधारता है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी सहायक होता है। जूडो एकेडमी के कोच एकांश गुप्ता के निर्देशन में बच्चों ने योग किया। इसके बाद साइकिल मैराथन बह...