शामली, जून 21 -- शुक्रवार को दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारी के रूप में योग सप्ताह उत्सव शिविर का समापन हो गया। शिविर में सैकड़ों साधकों महिला और पुरुष ने भाग लेकर विभिन्न योग क्रियाएं की। शुक्रवार को योग शिविर का शुभारंभ चेयरमैन अरविंद संगल व संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने ओम ध्वनि व गायत्री मंत्र आह्वान कर के सयुक्त रूप से किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योग आसन, प्राणायाम, ध्यान कराया गया। अजय शर्मा ने मंच के माध्यम से दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट के सब अधिकारी व साधकों का सम्मान किया। चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि हंसी बहुत महत्वपूर्ण है। अगर दिन में हम अच्छी प्रकार हंस ले तो हमारा दिन भी सुंदर बन सकता है। जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि योग संस्थान ट्रस्ट लगातार सात वर्षों से ...