नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा। सेक्टर-21 जलवायु विहार के सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को जेवीसीसी लाफ्टर क्लब का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 20 मिनट का लाफ्टर योग सत्र हुआ। इसमें एक्यूप्रेशर, गहरी श्वास-प्रश्वास क्रियाएं, बच्चों जैसी खिलखिलाहट और सामूहिक हंसी तकनीकें का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपोलो अस्पताल के सीईओ राज रैना रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शेखर मेनन द्वारा शंख ध्वनि से हुआ। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सेवानिवृत कमोडोर अशोक सहनी ने बताया कि क्लब की शुरुआत 2014 में 15 सदस्यों के साथ हुई थी। आज यह क्लब पूरे एनसीआर के 220 से अधिक सदस्यों का एक जीवंत समुदाय बन चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...