गाज़ियाबाद, मई 19 -- मुरादनगर। अखिल भारतीय योग संस्थान ने मुरादनगर स्थित गंगनहर घाट पर एक प्राणायाम व मडबाथ शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लिया। संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण अरोड़ा के नेतृत्व में रविवार दोपहर को 500 से अधिक योग साधक गंगनहर घाट पर पहुंचे। सभी ने मिलकर सुबह के समय में प्राणायाम किए। इसके बाद सभी ने एक घंटे तक मिट्टी लेपन करके डिटाक्सिफिकेशन, त्वचा पोषण, तथा मानसिक शांति का अनुभव किया। कृष्ण अरोड़ा ने बताया आज के युग में योग और प्राकृतिक चिकित्सा ही हमारी जीवनशैली को संतुलित रखने का आधार हैं। मडबाथ से ना केवल शरीर का शुद्धिकरण होता है बल्कि यह हमें प्रकृति से भी जोड़ता है। इस दौरान, प्रदीप चौधरी, मंगल चौधरी, आके पौद्दार व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...