दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), दरभंगा की ओर से शुक्रवार को योग पूर्वाभ्यास सत्र एवं योग संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों के अलावा आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय योग प्रशिक्षक विष्णुदेव कुमार ने योग के महत्व को समझाया। कहा कि योग एक दिन करने की चीज नहीं है, बल्कि इसे प्रतिदिन नियमित रूप में करना चाहिए। इससे मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने लोगों से योगाभ्यास करवाया। विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि जो बीमारी दवा से ठीक नहीं हो पा रही है वह बीमारी भी नियमित योग करने से ठीक हो सकती है। विभाग के कलाकार मनीष कुमार खण्डेलवाल व तेज ...