हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। देवलचौड़ सिद्धार्थ सिटी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नमामि गंगे की ओर से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की ओर से आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग प्रशिक्षक निधि सकलानी ने प्रतिभागियों को योग आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के साथ-साथ आवश्यक सावधानियों की भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...