समस्तीपुर, अप्रैल 6 -- रोसड़ा। स्थानीय रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रागंण में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर का समापन रविवार को हुआ। योग शिविर का मुख्य आकर्षण ऋषिकेष से आये योगाचार्य स्वतंब भारत मित्र रहे। इनके द्वारा चार दिनों तक विभिन्न प्रकार के योग व आसन बताए गए। शिविर में महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। योगाचार्य ने छात्रों को योग की महत्ता बताते हुए अनुलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार समेत कई प्राणयाम बताए। अंतिम सत्र में प्रशिक्षुओं को ध्यान एकाग्र करने, स्वस्थ्य रहने, संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या बनाने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...