बागेश्वर, नवम्बर 4 -- आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को आनंदी एकेडमी, बागेश्वर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली के नेतृत्व में चले इस योग शिविर में निरोग रहने के टिप्स दिए गए। आयुर्वेदिक परिचर्या, पोषण, नशामुक्ति तथा स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. प्रीति टम्टा, योग अनुदेशक नंदन नगरकोटी, कविता परिहार एवं नाजिम ने योग की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन भाकुनी, प्रधानाचार्य गौरव पंत, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...