लखीमपुरखीरी, मई 5 -- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के अंतर्गत योग रंजन फाउंडेशन एवं आयुष विभाग लखीमपुर के संयुक्त तत्वावधान चल रहे 50 दिवसीय योग जनजागरूकता अभियान के तीसरे दिन, अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान, आवास विकास कॉलोनी में आयोजित प्रातःकालीन योग सत्र में प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक नूपुर गुप्ता, अमूलदीप तिवारी एवं राजदीपिका तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, मुद्राएं तथा योग निद्रा का अभ्यास कराया गया साथ ही प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक लाभों के वैज्ञानिक पक्षों से भी परिचित कराया गया। इसके साथ, योग रंजन फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी 2024 से सतत रूप से प्रत्येक रविवार आयोजित किए जा रहे 54 सूर्य नमस्कार अभ्यास क्रम का 69 वां रविवार भी सफलतापूर्वक सम...