मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर योगाचार्य गौरव कुमार त्यागी ने शिक्षक व छात्राओं को विभिन्न योगासन प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ़ मधुबाला त्यागी ने छात्राओं को प्रतिदिन योगासन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस अवसर पर रश्मि रानी, शिल्पी, रितु गुप्ता, मीनाक्षी, गरिमा, पूजा, आशीष, गीता सक्सेना आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...