मुरादाबाद, जनवरी 1 -- नगर पालिका परिषद में योग परिवार योगशाला के तत्वावधान में 6 दिवसीय कार्यक्रम में हरिद्वार से सहभागिता करके वापस लौटे वरिष्ठ योग शिक्षक निहाल सिंह लाठर के अलावा राकेश कुमार चंद्रवंशी के बिलारी पहुंचने पर योग परिवार ने उन्हें सम्मान देकर सम्मान पट्टिका पहनाई। इसके अलावा योग शिक्षक निहाल सिंह की अनुपस्थिति में योग करने पर नरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विद समाज सेवी मास्टर व्रतपाल सिंह का भी स्वागत सम्मान किया गया। योग परिवार द्वारा सभी योग साधकों को मावायुक्त गजक का भी वितरण किया गया. वहीं योग साधक रामचंद्र उर्फ रामा टेलर की ओर से योग शिक्षक निहाल सिंह को वस्त्र आदि भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नागरिक मंच के संयोजक संजय सक्सेना ने संचालन किया। इसके बाद हरे रामा ह...