सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, किसान सेवा समिति, युवा भारत व महिला पतंजलि योग समिति, के संयुक्त तत्वधन में पांच दिवसीय योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार से आरंभ हो गया। उक्त आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा छात्रावास के सभागार में किया गया।जिसके योग प्रशिक्षक पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष उपेंद्र आर्य ने किया। इसका शुभारंभ छात्रवास के अधीक्षक विनोद बिहारी मंडल दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिससे ऋषि मुनियों ने हमें ज्ञान प्रदान किए | इस अवसर पर योगअभ्यास के दौरान छात्रवास के 60 छात्र भाग लिए | इन छात्रों को योगअभ्यास के मध्यम से चरित्र निर्माण के टिप्स भी बताये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...