नैनीताल, जून 13 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के योग विभाग की ओर से दस दिवसीय निशुल्क योग कार्यशाला आयोजित की गई है। परिसर के योग विभाग के छात्र अलग-अलग विद्यालयों और संस्थानों में निशुल्क योग शिविर लगा रहे हैं। शुक्रवार को पहले दिन योग विभाग की छात्रा प्रिंयका साह ने नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल में छात्रों को योग सिखाया। योग विभाग की प्राध्यापिका दीपा आर्या ने बताया कि विभाग की ओर से योग और उसके लाभ के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...