फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। जिले में पिछले एक दशक के बीच योग का चलन तेजी से बढ़ा है। विशेषज्ञों की मानें तो योग रोजगार का नया विकल्प बनकर उभरा है। इससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। जिले में सरकारी स्तर पर व्यायाम शालाएं, निजी योग सेंटर, पार्कों में निशुल्क कक्षाओं के साथ ही उद्योगों में निजी प्रशिक्षकों की मांग में वृद्धि हुई है, जिला आयुष विभाग अधिकारियों का दावा है कि योग से जहां लोगों की बीमारियां दूर हो रही है। वर्ष 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, तब से शहरवासियों में योग के प्रति रुचि और जागरूकता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। जिले ने भी इस दिशा में प्रभावी पहल की और योग को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए। दस वर्षों की इस यात्रा में 26 व्यायामशालाएं खोली गई, जिनमे...