अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2025 की भव्यता के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को योग मैराथन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे। योग मैराथन की तैयारी को फाइनल टच देने के लिए शुक्रवार को कौटिल्य प्रशासनिक भवन में विवि, जिला प्रशासन एवं पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। अवध विवि की ओर से शनिवार को आयोजित योग मैराथन प्रतियोगिता को भव्यता प्रदान करने के लिए राजभवन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत विवि के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजन होगा। मैराथन प्रतियोगिता विवि आवासीय परिसर से नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा से पुन: विवि वापस होगी। लगभग तीन किमी की दौड़ होगी जो प्रातः छह बजे शुरू होगी। इसमें शिक्षक, कर्मचारी, छात्र छात्रा...