फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की योग मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त आयुक्त सतबीर मान और एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया ने हरी झंडी दिखाई। मैराथन की शुरुआत सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से हुई, जो सेक्टर-15 स्थित टाउन पार्क की परिक्रमा करते हुए मथुरा रोड से होते हुए लघु सचिवालय के सामने से गुजरी और खेल परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, नागरिकों, खिलाड़ियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन के उपरांत जिला स्तरीय योग कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षकों, स्कूली छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नशे के विरुद्ध दिया गया संदेश कार्यक...