मिर्जापुर, जून 22 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मेड़िया स्थित मिनी स्टेडियम के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया। भारत स्वाभिमान न्यास के तहसील प्रभारी योगी राम ध्यान आर्य के निर्देशन में योगासनों का अभ्यास किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह व विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रोटोकॉल के अनुसार 7:30 बजे योग शुरू हुआ। वही नगर के रामबाग स्थित द ग्लेनहिल स्कूल, राजकीय महाविद्यालय चुनार ,राजकीय महाविद्यालय मगरहा, सीखड़ ब्लाक सभागार में योग किया गया। विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि योग प्राचीन भारत की वह विधा है जिसे अपनाने से हम रोगों से दूर रहते हैं। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...