देहरादून, अप्रैल 28 -- उत्तराखंड योग एसोसिएशन की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य ओपन योग खेल चैंपियनशिप में अंडर-08 आयुवर्ग बालिका में नायरा और अंडर-09 बालिका में यशवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। माउंट लिटरा जी स्कूल में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। सेव फाउंडेशन की अध्यक्ष भारती और उत्तराखंड योग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार कोटनाला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों के 617 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बालक वर्ग की विभिन्न श्रेणियों में शोम कारतिकेन, रक्षित, रेयान, सामर्थय, अमन, आरव, गणेश सिंह, रोहित नौटियाल, गौरव बिष्ट, मुदित जैन, आशु जैन, अभय, मुकेश, सार्थक, लोकार्क, आलेख ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग की विभिन्न श्रेणियों में अरशिखा, सिया, बानी, मायरा नागपाल, अर्न...