मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में शुक्रवार को दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से योग दर्शन की प्रसंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) देवराज सुमन ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व कुलानुशासक प्रो. संजय कुमार भारती, विशिष्ट अतिथि डॉ. शाहिद रज़ा जमाल और मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) भवेश चंद्र पांडे थे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. शिवकुमार मंडल ने किया। मुख्य वक्ता प्रो. भवेश चंद्र पांडे ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि योग वह साधन है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने वास्तविक स्वरूप की प्राप्ति कर सकता है। प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि योग मनुष्य को सच्चा और संतुलित जीवन जीने की दिश...