खगडि़या, जून 22 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता नियमित योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है। यह बातें शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खगड़िया स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के प्रांगण में आयोजित भव्य योग शिविर में मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कही। उन्होंने सभी लोगों को नियमित योग का संकल्प शिविर में दिलाया। वही भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने योग के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया में योग को सम्मान प्राप्त हुआ है और भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता,...