गंगापार, जून 21 -- क्षेत्र के भ्यूरा स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में अध्यापकों व छात्रों की उपस्थिति में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुनील शर्मा के दिशा-निर्देशन में योग से संबंधित विभिन्न आसन, प्राणायाम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सर्वेश पांडेय ने संबोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के आसान तरीकों का जिक्र किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या त्रिपाठी सुमन श्रीकांत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इसके लिए नियमित योग करना अति आवश्यक है। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी योग प्रशिक्षण प्राप्त किया व इसे अपने जीवन में उतारने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय...