रुडकी, जुलाई 26 -- चमन लाल महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग एवं भारतीय दर्शनशास्त्र पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव अरुण हरित ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पण कर किया। योग विभाग से छात्रा संजना एवं छात्र शशांक ने अपनी योग के माध्यम से भव्य प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री सुनील कुमार सैनी ने योग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए भगवान शिव को आदियोगी बताया। पतंजलि योग सूत्र पर चर्चा करते हुए योग के महत्व को बताया। कहा कि भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान का भी जिक्र किया। अति विशिष्ट राज्य मंत्री अजित सिंह ने कहा...